शहर में चिन्हित कंटेनमेंट क्षेत्र और हॉटस्पॉट जोन बना जहांगीराबाद, मंगलवारा और ऐशबाग सहित अन्य क्षेत्रों पर अब जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा 3 लेयर, त्रि-स्तरीय कड़ी सुरक्षा बनाई गई है। अब इन क्षेत्रों में ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा और पुलिस बाइकिंग से 24 घंटे सघन जांच और कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोड़े और डीआईजी शहर श्री इरशाद वली ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट बन चुके जहांगीराबाद सहित अन्य क्षेत्रों में त्री-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाकर व्यवस्थाओं को कड़ी कर लॉक डाउन और शासकीय आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ऐसे सभी जोन और क्षेत्रों में 24 घंटे अपनी नजर बनाए रखें और किसी भी आपदा या हरकत पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त और कड़ी कार्यवाही की जाए।
दिए हैं कि वे इन क्षेत्रों में विशेष पुलिस उड़न दस्ते के साथ इन क्षेत्रों में सैंपलिंग, जांच और स्क्रीनिंग के साथ साथ विशेष निगरानी रखे और स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से अपना भी बचाव करे।