कंटेनमेंट क्षेत्र और हॉटस्पॉट जोन जहांगीराबाद में अब त्रि-स्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था शासकीय आदेश का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही,कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश भोपाल | 15-मई-2020 0



    शहर में चिन्हित कंटेनमेंट क्षेत्र और हॉटस्पॉट जोन बना जहांगीराबाद, मंगलवारा और ऐशबाग सहित अन्य क्षेत्रों पर अब जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा 3 लेयर, त्रि-स्तरीय कड़ी सुरक्षा बनाई गई है। अब इन क्षेत्रों में ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा और पुलिस बाइकिंग से 24 घंटे सघन जांच और कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोड़े और डीआईजी शहर श्री इरशाद वली ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट बन चुके जहांगीराबाद सहित अन्य क्षेत्रों में त्री-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाकर व्यवस्थाओं को कड़ी कर लॉक डाउन और शासकीय आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ऐसे सभी जोन और क्षेत्रों में 24 घंटे अपनी नजर बनाए रखें और किसी भी आपदा या हरकत पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त और कड़ी कार्यवाही की जाए। 


     कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य दलों, कार्यरत आशा, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी निर्देश



दिए हैं कि वे इन क्षेत्रों में विशेष पुलिस उड़न दस्ते के साथ इन क्षेत्रों में सैंपलिंग, जांच और स्क्रीनिंग के साथ साथ विशेष निगरानी रखे और स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से अपना भी बचाव करे।

      उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री पिथोड़े और डीआईजी शहर श्री वली ने कंटेनमेंट क्षेत्र और हॉटस्पॉट जोन जहांगीराबाद क्षेत्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को और कड़ी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। साथ ही इन क्षेत्रों के रहवासियों को अन्यत्र स्थान पर पुनर्वास किया गया है, जिससे इस कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ सके। जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों के बचाव के लिए हर संभव और एहतियातन कदम भी उठाए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों को इस संक्रमण से बचाया जा सके।

Popular posts
इंदौर से आए 80 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण -
Image
गृह मंत्रालय ने ट्रेन से लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए मानक परिचालन प्रोटोकॉल जारी किया केवल ऐसे व्यक्तियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें कोरोना बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं होगा रायसेन | 11-मई-2020
दूरदर्शन पर 11 मई से होगा शैक्षिक कार्यक्रम क्लास रूम का प्रसारण
भोपाल जिले में दिनाँक 22 मार्च से अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 2969मामले हुए दर्ज विगत 24 घण्टे में कुल 64 मामले किये दर्ज भोपाल | 02-मई-2020
ग्रामीण क्षेत्र मैं सभी को शुद्ध पेयजल मिले यह सुनिश्चित करें - कलेक्टर ग्रामीण पेयजल विकासखण्ड वार समीक्षा राजगढ़ | 09-मई-2020