कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जिले के ग्रामीण अंचलों ने पेयजल व्यवस्था की विकासखंड वार समीक्षा की, उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि, ग्रामीण अंचलों में सभी लोगों को शुद्ध पेयजल सुलभ हो इसके लिए पर्याप्त इंतजामात किए जाए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया की बिगड़े हैंडपंपों की मरम्मत तत्काल करवाई जाए।
साथ ही सी.ई.ओ. जनपद पंचायतों से समन्वय स्थापित करें और बिगड़े हैंडपंपों को सुधारने की आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
ग्रामीण क्षेत्र मैं सभी को शुद्ध पेयजल मिले यह सुनिश्चित करें - कलेक्टर ग्रामीण पेयजल विकासखण्ड वार समीक्षा राजगढ़ | 09-मई-2020