दूरदर्शन पर 11 मई से होगा शैक्षिक कार्यक्रम क्लास रूम का प्रसारण

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लागू किये गए लॉक डाउन की अवधि में प्रदेश के विद्यार्थी अपने घर पर नियमित अध्ययन कर सकें। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार 11 मई से दूरदर्शन नेशनल चैनल पर घर पर पढ़ाई और शिक्षा के उद्देश्य से शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।
    दूरदर्शन नेशनल चैनल पर 11 मई से प्रात: 10 बजे से 10:30 बजे तक मीना की दुनिया एवं जीवन कौशल, प्रात: 10:30 बजे से प्रात: 11 बजे तक प्राथमिक शाला प्रसारण (कक्षा 1 से 5), प्रात: 11 बजे से प्रात: 11:30 बजे तक माध्यमिक शाला प्रसारण (कक्षा 6 से 8), प्रात: 11:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक कक्षा 9 व 11 हेतु प्रसारण, दोपहर 12 बजे से दोपहर 01 बजे तक कक्षा 10 हेतु प्रसारण और दोपहर 01 बजे से दोपहर 02 बजे तक कक्षा 12 हेतु प्रसारण किया जाएगा। डीडी नेशनल चैनल सभी प्रकार के एंटीना एवं केबल कनेक्शन पर मुफ्त उपलब्ध है। साथ ही मोबाइल पर भी  https://m.youtube.com/watch?v=h3RhpgO2ItQ लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।


Popular posts
इंदौर से आए 80 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण -
Image
गृह मंत्रालय ने ट्रेन से लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए मानक परिचालन प्रोटोकॉल जारी किया केवल ऐसे व्यक्तियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें कोरोना बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं होगा रायसेन | 11-मई-2020
भोपाल जिले में दिनाँक 22 मार्च से अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 2969मामले हुए दर्ज विगत 24 घण्टे में कुल 64 मामले किये दर्ज भोपाल | 02-मई-2020
ग्रामीण क्षेत्र मैं सभी को शुद्ध पेयजल मिले यह सुनिश्चित करें - कलेक्टर ग्रामीण पेयजल विकासखण्ड वार समीक्षा राजगढ़ | 09-मई-2020